top of page
Search

कुशीनगर

  • Writer: Vikas Raj Srivastav
    Vikas Raj Srivastav
  • Dec 6, 2022
  • 1 min read

◆ कोलकाता से अमृतसर की साईकिल यात्रा पर निकले लक्ष्मण चक्रवर्ती का कुशीनगर में रोटरी ने किया स्वागत

◆ साइकिल यात्रियों के भोजन एवं रात्रि विश्राम का रोटरी सदस्य करते हैं प्रबंध

कोलकाता निवासी 59 वर्षीय साईकिल यात्री लक्ष्मण चक्रवर्ती कोलकाता से साइकिल यात्रा शुरू कर बाघा बॉर्डर अमृतसर पंजाब के तक की कुल 2200 किमी की यात्रा पर निकले हैं। सोमवार देर रात कुशीनगर पहुंचने पर रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्रम देकर इन्हें सम्मानित किया।

साइकिल यात्री लक्ष्मण चक्रवर्ती ने बताया कि साइकिल द्वारा यह पहली यात्रा है। इस साइकिल यात्रा का उद्देश्य देश के पौधों एवं पौधारोपण के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है। चक्रवर्ती हर प्रांत में एक पौधा लगाने के संकल्प के साथ पौधा लेकर निकले हैं। इस यात्रा में कई स्थानों पर विश्राम इत्यादि की व्यवस्था कराने के लिए रोटरी क्लब के सदस्यों की मदद मिल रही है। रात्रि विश्राम, भोजन इत्यादि की व्यवस्था तथा स्वागत एवं सम्मान करने हेतु रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों के प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।


ree

इस अवसर पर रोटरी के सचिव वाहिद अली, निदेशक राजीव जायसवाल 'लक्ष्य', ज्योति भूषण आदि उपस्थित रहे।

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post

9115337434

Subscribe Form

Thanks for submitting!

©2022 by Avr dastak. Proudly created with Wix.com

bottom of page